VIDEO: दिल्ली के किरण वर्मा का रक्तदान के लिए पैदल भारत भ्रमण, 5 मिलियन ब्लड डोनर्स बनाने का लक्ष्य
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल्ली के रहने वाले किरण वर्मा इन दिनों 21 हजार किलोमीटर की भारत यात्रा पर हैं. तिरुवंतपुरम से शुरू हुई इस यात्रा के दौरान रविवार को धनबाद में किरण वर्मा का जोरदार स्वागत हुआ. करीब 14 हजार किलोमीटर की यात्रा वह तय कर चुके हैं. इस यात्रा का उद्देश्य खून की कमी से होने वाली लोगों की मौत से निजात मिला सके. मतलब खून की कमी के कारण किसी भी व्यक्ति को मौत ना हो इसके लिए वह जागरूकता अभियान चला रहे हैं. हर दिन 12000 लोगों की मौत खून ना मिलने की वजह से होती है. किरण का लक्ष्य 9 मिलियन नए ब्लड डोनर्स तैयार करना है. जिसके लिए वह लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं. 12 राज्यों का भ्रमण उसके द्वारा किया गया है. किरण वर्मा ने बताया कि जब वह दिल्ली में थे तो एक हॉस्पिटल में एक महिला अपने पति का इलाज करा रही थी. महिला के पास पति के इलाज कराने के लिए पैसे नहीं थे, उसके पति को खून की कमी थी. महिला अपने पति की खून की कमी को दूर करने के लिए काफी कोशिश की लेकिन मदद नहीं मिली. किरण बताते हैं कि आखिर में उस महिला ने अपने पति की जान बचाने के लिए अपना जिस्म बेचकर अपने पति का इलाज करा रही थी. किरण वर्मा ने कहा कि इस घटना ने मेरे मेरी आत्मा को झकझोर कर रख दिया. इसके बाद से ही वो इस अभियान में निकल गये.