VIDEO: सम्मान समारोह को गिरिडीह डीसी ने बनाया सुरमयी, पेश की बेहतरीन नज्म - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-11-2023/640-480-19959065-thumbnail-16x9-dc.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Nov 6, 2023, 7:52 PM IST
|Updated : Nov 6, 2023, 8:58 PM IST
गिरिडीह जिले के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा प्रशासक के साथ साथ कलाकार भी हैं. उनकी आवाज भी काफी सुरीली है. इसी मीठी आवाज में किसी भी समारोह में वे समां बांध ही देते हैं. रविवार की रात को इसी तरह की प्रस्तुति रिटायर्ड डीएसपी संजय राणा की विदाई समारोह में की. यहां जिले के डीसी ने एक पुरानी बॉलीवुड फिल्म गाना जब कोई बात बिगड़ जाए गाया. डीसी की मधुर आवाज में वहां उनके सभी साथी और सहयोगी खो गये. इस गीत का आनंद मौके पर मौजूद एसपी दीपक शर्मा समेत तमाम अतिथियों ने लिया. डीसी के गीत पर खूब ताली भी बजी. गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा ने इस प्रस्तुति पर तालियां बजायीं. यहां बता दें कि रिटायर्ड डीएसपी संजय राणा की विदाई सह सम्मान समारोह न्यू पुलिस लाइन में आयोजित हुआ. जिसमें गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने सम्मान समारोह में गाना गाया, डीसी की आवाज की वहां मौजूद सभी लोगों ने जमकर तारीफ की.