चतरा में सीसीएल कर्मचारी के घर पर अपराधियों ने की गोलीबारी, दहशत में परिवार - पिपरवार थाना क्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
चतराः जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र के बहेरा गांव स्थित सीसीएलकर्मी मोहम्मद असलम के घर में अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैलाई(Criminals fired at CCL employee house in chatra). जानकारी के अनुसार बीती रात तीन बाइक पर आये छह हथियारबंद अपराधियो ने सबसे पहले घर का दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं होने पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर राजधर साइडिंग में टाटा पावर कंपनी का काम बंद करने की चेतावनी देते हुए भाग गये. घटना के वक्त असलम घर पर नहीं था. अपराधियों का यह उत्पात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इधर घटना की सूचना पाकर पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. घटना स्थल से पुलिस ने कई खोखा भी बरामद किया है. इस घटना से असलम के परिवार और बहेरा गांव में दहशत है. वहीं स्थानीय पुलिस के द्वारा असलम के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST