कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला को आया गुस्सा, टोलकर्मी को जड़ा तमाचा - झारखंड समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16765032-thumbnail-3x2-hazaribag.jpg)
हजारीबाग: बरही से कांग्रेसी विधायक उमाशंकर यादव अकेला अपने तौर-तरीके को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उनके दबंगई के चर्चे होते रहते हैं. इसी दौरान गुरुवार को हजारीबाग के नगवा टोल प्लाजा पर उनकी टोल कर्मियों से कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि तू तू मैं मैं से होते होते हाथापाई तक जा बात जा पहुंची (congress mla umashankar akela slapped toll worker ). इस पूरे घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उमाशंकर अकेला टॉल कर्मी को तमाचा जड़ते दिखाई दे रहे हैं. इस बात को लेकर हजारीबाग नगवा टोल कर्मियों में दहशत का माहौल है. दहशत भी इतना कि अब तक जानकारी के अनुसार थाने में आवेदन भी नहीं किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह दबंग विधायक सत्ता की हनक में चूर है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST