VIDEO: यह स्टंट नहीं..है कोयला चोरी, अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे चोर - Jharkhand News
🎬 Watch Now: Feature Video
कोयलांचल धनबाद में कोयला चोर (Coal Thieves in Dhanbad) अपने साथ-साथ लोगों की भी जान जोखिम में डाल रहे हैं. बेखौफ चोरों की बेपरवाही अंदाजा इस वीडियो (Coal theft video in Dhanbad) से लगाया जा सकता है, जहां बाइक पर करीब चार बोरा कोयला लदा है और उन बोरों पर एक युवक भी बैठा है. बाइक चलाने वाला तेज रफ्तार के साथ बाइक को भगा रहा है. यह वीडियो भूली थाना क्षेत्र की है. भूली की सड़कों पर हर रोज इन्हें देखा जा सकता है. ये अपनी जान के साथ-साथ सड़क पर चलने वाले लोगों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं. कब, कौन, इसका शिकार हो जाए...यह कहना मुश्किल होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST