हेमंत सरकार के 4 सालः 24 घंटे बिजली मुहैया कराएगी सरकार, राज्य में 45 हजार नियुक्तियां निकाली गई हैंः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 29, 2023, 5:51 PM IST
|Updated : Dec 30, 2023, 7:16 AM IST
रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार ने कल्याण आवास के सभी छात्रावासों का जीर्णोद्धार का काम किया है. छात्रावासों में सरकार की तरफ से सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. जिससे वहां रह रहे गरीब छात्र निश्चिंत होकर अपना ध्यान पढ़ाई में लगा सकेंगे. उन्होंने कहा कि रांची में जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय उपक्रम भी राज्य के साथ सौतेला व्यवहार अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम अगले कुछ सालों में राज्य के हर घर में 24 घंटे बिजली मुहैया कराएंगे. उन्होंने कहा कि बिजली को लेकर डीवीसी पर से निर्भरता खत्म की जाएगी. उन्होंने कहा कि गांवों में रहने वाले लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का काम सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार का काम अभी खत्म नहीं हुआ है. अभी और काम बाकी है. सरकार अब हर साल आपके पास जाएगी.