हेमंत सरकार के 4 सालः ईडी के समन से घबराने वाला नहीं, देश कानून से चलता हैः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन - हेमंत सरकार के 4 साल
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 28, 2023, 5:01 PM IST
|Updated : Dec 29, 2023, 8:12 AM IST
रांचीः सरकार के चार साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने पत्रकारों के हर सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों में हमारी सरकार ने हर तबके के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्राीराम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने आने के निमंत्रण मिलेगा तो वो जाने की जरूर कोशिश करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि वो विपक्ष की चुनौतियों से नहीं घबराते हैं. ईडी के समन को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देश में कानून व्यवस्था है, कोई भी काम लोकतांत्रिक तरीके से ही होगा. मैं डरने वाला नहीं और भागने वाला भी नहीं. संवैधानिक संस्था पर भी आरोप लगते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ सही व्यक्ति तक पहुंचे, हमारी पूरी कोशिश रहती है. उन्होंने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है तब से विपक्ष उसे गिराने में लगा हुआ है, लेकिन हम घबराने वाले नहीं हैं.