VIDEO: साहिबगंज में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत, सीएम ने जिला को चार उत्कृष्ट विद्यालयों की दी सौगात - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
साहिबगंज: बरहेट विधायक सह सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का ऑनलाइन उद्घाटन किया. जिसमें साहिबगंज के चार स्कूल शामिल हैं. झारखंड शिक्षा परियोजना साहिबगंज के तत्वाधान में यह कार्यक्रम जिले में पोखरिया स्थित +2 आदर्श कन्या उ0 उच्च विद्यालय में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, जिला परिषद की अध्यक्ष मोनिका किस्कू, जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गा नंद झा, अंचलाधिकारी सदर अब्दुल समद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सविता सिंह, शिक्षा अधीक्षक राजेश पासवान और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए. इस क्रम में स्कूल ऑफ एक्ससिलैंस के तहत जिले के चार विद्यालय +2 आदर्श कन्या उ0 उच्च विद्यालय पोखरिया, +2 उच्च विद्यालय बी0डी0 सकरीगली तालझारी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं मॉडल स्कूल बरहेट को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चिन्हित किया गया है. इन विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम कंप्यूटर लैब, साइंस एवं मैथ लेबोरेटरी, एक्टिविटी रूम, खेल के मैदान उपलब्ध हैं. जिला स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत उप विकास आयुक्त एवं जिला परिषद अध्यक्ष ने +2 आदर्श कन्या उच्च विद्यालय पोखरिया का फीता काट कर उद्घाटन करते हुए विद्यालय का निरीक्षण किया. आदर्श कन्या उच्च विद्यालय में सात स्मार्ट क्लासरूम जबकि एक आईटीसी लैब बनाया गया है. जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी एलईडी वैन के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया.