पलामू एसपी आवास में गूंज रहे छठ के गीत, जिले की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ उपवास भी करते हैं SP - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पलामू: आस्था का महापर्व छठ की गूंज चंहु ओर सुनाई दे रही है. आस्था के इस महापर्व को लेकर एक एक तंत्र तैयारी में लगा हुआ है. पलामू एसपी आवास में छठ (Chhath in Palamu SP residence) के गीत गूंज रहे हैं. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा की पत्नी कंचन सिंह छठ कर रही हैं. कंचन सिंह समाज कल्याण विभाग में उपनिदेशक हैं, वे प्रतिवर्ष छठ करती है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा छठ के दौरान दोहरी भूमिका में नजर आते हैं. पलामू की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने के साथ-साथ वे छठ के दौरान घर की जिम्मेवारी को भी उठाते है. पूरे छठ के दौरान पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा (Palamu SP Chandan Kumar Sinha) उपवास पर करते हैं. उपवास में ही वे छठ घाटों की सुरक्षा का जायजा भी लेते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST