Chhath Puja 2023: धनबाद में छठ महापर्व, खरना पूजन के साथ शुरू हुआ 36 घंटे का महाउपवास - छठ पूजा 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-11-2023/640-480-20057305-thumbnail-16x9-kharna.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Nov 18, 2023, 8:14 PM IST
Chhath Puja 2023. शुक्रवार को नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हुई थी. शनिवार को दिनभर छठ व्रतियों ने उपवास रखा. शाम को दूध व अन्य समाग्रियों के साथ छठ व्रतियों ने विधि विधान के साथ प्रसाद बनाया. प्रसाद बनाने के बाद छठ व्रती खरना किया, जिसे लोहंडा भी कहते हैं. शाम ढलने के बाद छठ व्रती खरना पूजन के लिए पूजा स्थल के पास बैठ गई. खरना पूजन के दौरान शोर नहीं हो इसका खास ख्याल रखा जाता है. छठ व्रती जब खरना का प्रसाद ग्रहण करती है. उस वक्त भी शोर ना हो, इस बात का विशेष ख्याल रखा जाता है. छठ व्रती के प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही श्रद्धालु खरना का प्रसाद ग्रहण करते हैं. धनबाद में भी छठ व्रतियों द्वारा खरना पूजन किया गया. खरना पूजन के साथ ही छठ व्रतियों के 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया.