हेमंत सोरेन ने बिल पास होने के बाद गुरुजी से लिया आशीर्वाद, फिर जमकर फोड़े पटाखे - Jharkhand News
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में 1932 खतियान आधारित स्थानीयता (1932 Khatian based domicile policy) और 27% ओबीसी आरक्षण का विधेयक (OBC reservation Bill) पारित होने के बाद लगभग पूरे राज्य में जश्न मनाया जा रहा है. जनता के साथ-साथ कई विधायक, सासंद और अन्य नेताओं समेत खुद मुख्यमंत्री भी जश्न मना रहे हैं (Celebration in CM residence Ranchi). इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन से आशीर्वाद लिया. सभी को बधाई दी और फिर जमकर आतिशबाजी भी की. इससे पहले उनके आवास पर केंद्रीय सरना समिति और सरना प्रार्थना समिति के प्रतिनिधियों ने मिलकर बधाई दी. इस मौके पर पारंपरिक नृत्य कर लोगों ने खुशी का इजहार किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST