मंदिर में चोरीः सीसीटीवी में कैद हुआ चोर, फुटेज को खंगाल रही पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 8, 2024, 12:38 PM IST
|Updated : Jan 8, 2024, 6:31 PM IST
रांचीः राजधानी के बरियातू में असामाजिक तत्वों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बरियातू स्थित मंदिर में चोरी की घटना घटी है. प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचाया है. रविवार की देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी सोमवार की सुबह हुई. मंदिर के पुजारी ने चोरी की घटना जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को संदिग्ध दिखा है. सीसीटीवी मेंं साफ दिख रहा है कि चोर देर रात मंदिर में घुसा, इस वारदात को अंजाम दिया और फिर निकल गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने फिलहाल यह बताया कि चोरी करने वाला युवक संभवतः विक्षिप्त है.