Bokaro Road Accident: सड़क दुर्घटना में कार चालक की मौत, गाड़ी में फंसे रहने से ड्राइवर की मौत - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारो में सड़क दुर्घटना में कार चालक की मौत हो गयी. बोकारो रामगढ़ राष्ट्रीय उच्च मार्ग 23 पर मंगलवार सुबह हुए एक जानलेवा सड़क हादसा में कार चालक की दर्दनाक मौत हो गयी है. एक बड़े कंटेनर की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए. ये हादसा कल्याणपुर के पास हुआ. दुर्घटना के वक्त मॉर्निंग वाक कर रहे कुछ लोगों ने कार में फंसे चालक को बचाने का प्रयास किया लेकिन वो सफल नहीं हो सके, उसने कार में ही दम तोड़ दिया. हादसे को लेकर बताया कार रामगढ़ की ओर से आ रही थी जबकि कंटेनर बोकारो की ओर से जा रहा था. इसी दौरान कल्याणपुर के पास दोनों में आमने सामने टक्कर हो गयी. इस जोरदार टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें आग लग गयी. हादसे की सूचना पर जरीडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कार में लगी आग को बुझाया. दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क से हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गयी. इस दौरान कार सवार की बॉडी गाड़ी में ही फंसी रही.