Video: पेड़ से टकराने से कार में लगी आग, बाल बाल बचे रिम्स के डॉक्टर प्रभाकर समेत तीन चिकित्सक - Jharkhand News
🎬 Watch Now: Feature Video
गुमला में पेड़ से टकराने से कार में आग (Car caught fire) लग गई. कार में सवार तीन डॉक्टर बाल बाल बचे. दरअसल, रांची के रिम्स के डॉक्टर प्रभाकर, बोकारो के डॉक्टर सुशांत और चांडिल के डॉक्टर नित्या शंकर कार से नेतरहाट (Netarhat in Jharkhand) घूमने जा रहे थे. तीनों रांची से एक साथ निकले थे तभी गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के बाबा धाम के समीप कार पेड़ से टकरा गई और आग लग गई. इस हादसे में कार पूरी तरह जल (Car burnt in accident) गई. हालांकि तीनों डॉक्टर बाल बाल बच गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST