अचानक धू-धूकर जलने लगी बीच सड़क पर खड़ी बुलेट, खतरे से खेलते हुए विधायक ने बुझाई आग - रांची न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 13, 2023, 2:06 PM IST
रांचीः कांग्रेस विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के सरकारी आवास के बाहर खड़ी एक बुलेट में अचानक आग लग गई. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही आग की लपटों ने बुलेट को पूरी तरह से अपनी आगोश में ले लिया. इसी बीच बुलेट से निकली आग के लपटे बिजली के तारों को जलाने लगी. आग की वजह से बिजली के तार टूट कर नीचे गिरने लगे, मौके पर अफरा तफरी मच गई, लोग इधर से उधर भागने लगे ट्रैफिक को भी बीच में रोक दिया गया. इसी बीच अचानक विधायक अनूप सिंह अपने बॉडीगार्ड के साथ बाहर निकले और आग पर काबू पाने में लग गए. अपने घर से अग्निशमन यंत्र लेकर निकले अनूप सिंह काफी देर तक आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे. आखिरकार विधायक और उनके बॉडीगार्ड के प्रयास से आग पर का अबू पाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर लालपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था.