Chhath Song: सुनिए बॉलीवुड सिंगर मेघा श्रीराम डाल्टन के छठ गीत - Jharkhand News
🎬 Watch Now: Feature Video
मशहूर बॉलीवुड सिंगर मेघा श्रीराम डाल्टन पलामू के अमानत नदी के घाट से छठ कर रही है. मेघा छठ के दौरान स्थानीय नदियों को और घाटों को चित्रित कर गीत (Megha Shriram Dalton Chhath Song) भी गाया है. इस गीत को मेघा श्रीराम डाल्टन ने अपने सोशल मीडिया के अकाउंट में भी अपलोड किया है. मेघा ने ईटीवी भारत के दर्शकों के लिए कई गीत गाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST