Junior World Kabaddi Championship 2023: बोकारो के लाल ने बढ़ाया देश का मान, जीता जूनियर वर्ल्ड कबड्डी चैंपियनशिप खिताब - Junior World Kabaddi Championship 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारोः ईरान के उर्मिया में आयोजित दूसरी जूनियर वर्ल्ड कबड्डी चैंपियनशिप. भारत ने इस खिताब को जीत लिया है. बोकारो का लाल इस विश्व-विजेता टीम का सदस्य रहा है. सागर ने जूनियर वर्ल्ड कबड्डी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया. भारत को चैंपियन बनने में मदद की. बोकारो स्टेशन पर भव्य स्वागत किया. कबड्डी संघ और कबड्डी के खिलाड़ि इस दौरान मौजूद थे, साथ ही बोकारो जिला कबड्डी संघ की तरफ से ₹50000 की नगद राशि प्रोत्साहन के रूप में सागर को दी गई. सागर कुमार ने राज्य सरकार से इंडोर स्टेडियम निर्माण की मांग की है, ताकि खिलाड़ी अधिक से अधिक अभ्यास कर खेल के क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर सकें. सागर का चयन पटना पाइरेट्स टीम के लिए किया गया था. सागर नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट हैं. 2020 में सेहतक में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था. वह भारतीय खेल प्राधिकरण गुजरात के अलावा हरियाणा, पंजाब में प्रशिक्षण ले चुके हैं. सागर के पिता बिपिन कुमार सिंह एसोसिएशन ऑफ झारखंड के जेनरल सेक्रेटरी हैं.