Bokaro Bar Election: 48 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर, 878 वोटर्स करेंगे फैसला - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारो: अधिवक्ता संघ का चुनाव मंगलवार (6 जून) को शांतिपूर्ण तरीके से बार भवन संपन्न हुआ. जिला बार काउंसिल का चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर मोहम्मद इकबाल अंसारी की देखरेख में किया गया. मतदान सुबह के 9 बजे से शुरू हुआ है. चुनावी मैदान में विभिन्न पदों के लिए कुल 48 उम्मीदवार हैं. जिनके भाग्य का फैसला 878 अधिवक्ता का मत करेगा. सबसे अधिक 27 उम्मीदवार कार्यकारी सदस्य के लिए चुनावी मैदान में हैं. इस चुनाव में अध्यक्ष और महासचिव पद पर तीन-तीन उम्मीदवार, उपाध्यक्ष के लिए चार और कोषाध्यक्ष के लिए दो उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जबकि 27 उम्मीदवार कार्यकारी सदस्य के पद पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. महासचिव पद पर मुख्य मुकाबला मृत्युंजय श्रीवास्तव और दिनेश शर्मा के बीच है. जबकि अध्यक्ष पद पर सुदेश कुमार सिंह सुरेश कुमार और ठाकुर कालिका नंद सिंह के बीच मुकाबला है. मतदान के पहले सभी उम्मीदवारों ने अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लॉबिंग की.