केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर की टिप्पणी, कहा- कानून के दायरे में हुआ काम - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारो: शनिवार को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बोकारो में आयोजित प्रमंडलीय स्तर की बैठक में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के मामले में कहा कि कानून ने अपना काम किया है और उनको सजा दी गई है. सजा के आधार पर उनकी सदस्यता समाप्त की गई है. इसमें बीजेपी का कहीं कोई द्वेष नहीं है. जो नियम है, उसके आधार पर नियम संगत कार्रवाई हुई है. ईडी और सीबीआई के मामले में उन्होंने कहा कि दोनों ही एजेंसी देश हित में काम कर रही हैं और लोग भी पकड़े जा रहे हैं वह भ्रष्टाचारी हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड की स्थिति किसी से छिपी नहीं है, देश में हाल के दिनों में झारखंड की जो छवि बनी है वह शर्मनाक है. मुख्यमंत्री और उनके आसपास के लोग घोटाले में लिप्त पाए गए हैं.