देखें Video: साहिबगंज में गंगा उत्सव के तहत नौका रेस का आयोजन - उपायुक्त राम निवास यादव
🎬 Watch Now: Feature Video
साहिबगंज में नमामि गंगे परियोजना (Namami Gange Project in Sahibganj) के तहत दो दिवसीय गंगा उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दूसरे दिन ओझा टोली घाट पर नौका रेस का आयोजन किया गया. उपायुक्त राम निवास यादव और वन प्रमंडल पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर नौका को रवाना किया. इस प्रतियोगिता में 14 टीमों ने हिस्सा लिया. नौका रेस में खगेश चौधरी की टीम चैंपियन बनी. इसके साथ ही संजय चौधरी की टीम को द्वितीय, लाला साहनी की टीम को तृतीय, मंगल सिंह की टीम को चौथा और राजेश चौधरी की टीम को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ. उपायुक्त राम निवास यादव ने मछुआरा समाज के बीच नौका रेस आयोजित की. उन्होंने कहा कि गंगा घाटों के साथ साथ नदी को स्वच्छ और निर्मल करने के उदेश्य से उत्सव का आयोजन किया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST