कैश कांड में फंसे विधायकों को क्लीन चिट मिलने पर बीजेपी का तंज, कहा- बिकाऊ माल ही खरीदते हैं लोग - ranchi news
🎬 Watch Now: Feature Video
रांचीः कैश कांड में फंसे कांग्रेस के तीनों विधायक को पार्टी द्वारा हाल ही क्लीन चिट मिला है. इससे तीनों विधायक काफी राहत महसूस कर रहे हैं. वहीं तीनों विधायकों को क्लीन चिट दिए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा है कि जो बिकने के लिए तैयार थे उन्हें क्लीन चिट देकर माथा पर लेकर कांग्रेस घूमे इसमें हमें क्या. यह मामला उनकी पार्टी के अंदर का है. बाजार में जो माल बिकाऊ रहता है उसी को लोग लेता है. यह लोग इतने मूर्ख हैं कि विधायक का मूल्य एक मेमना से कम आंक कर रखते हैं, जिसे एक सब्जी वाला, एक फल वाला खरीदने के लिए निकला था. बीजेपी पर लगाए गए आरोप को निराधार बताते हुए सीपी सिंह ने कहा कि जब कभी भी ऐसे मामले आते हैं तो यह अपनी कमी ढूंढने के बजाय विपक्ष पर गलत आरोप मढ़ने लगते हैं.