विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन: कांग्रेसी सांसद धीरज साहू कैश कांड को लेकर भाजपा विधायकों ने किया प्रदर्शन, ईडी जांच की मांग - रांची न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 15, 2023, 11:53 AM IST
रांची: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया. विधायकों ने तख्ती बैनर के साथ कांग्रेस सांसद धीरज साहू, उनके परिजनों और कारोबारी सहयोगियों के यहां से आईटी छापे में मिली बड़ी रकम मामले की ईडी से जांच कराने की मांग की. भाजपा विधायकों ने कहा कि आख़िर इतनी बड़ी रकम किसकी है, इसकी जांच होनी चाहिए. भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को भ्र्ष्टाचार की जननी बताया. प्रदर्शन के दौरान भाजपा विधायकों ने नारेबाजी भी की. इस दौरान विधायकों ने कहा कि हम मांग कर रहे हैं कि झारखंड को लूटने वाले भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. उनसे बात की संवाददाता उपेंद्र कुमार ने.