झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्रः दूसरे दिन की हंगामेदार शुरुआत, सदन के बाहर भाजपा और झामुमो विधायकों ने किया प्रदर्शन - jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-12-2023/640-480-20294574-thumbnail-16x9-rhdh.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Dec 18, 2023, 11:32 AM IST
रांची: आज झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है. बीजेपी विधायक धीरज साहू कैश कांड को कांग्रेस का काला साम्राज्य बताते हुए सदन के बाहर राहुल गांधी और राज्यसभा सांसद धीरज साहू की तस्वीर वाली काली तख्ती लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी विधायकों का आरोप है कि आजादी के बाद से लेकर अब तक कांग्रेस ने देश की जनता की मेहनत की कमाई को लूटा है और भारत को खोखला कर दिया है. बीजेपी विधायकों का कहना है कि राज्यसभा सांसद धीरज साहू, उनके परिवार के सदस्यों और व्यापारिक मित्रों के पास इतनी बड़ी रकम कहां से आई, इसका पता लगाने के लिए ईडी से जांच करायी जानी चाहिए. वहीं, विधानसभा के बाहर सत्ता पक्ष जेएमएम के विधायकों ने भी केंद्र द्वारा वन अधिकार कानून में संशोधन का विरोध किया और धरने पर बैठ गये. झामुमो विधायक व मुख्य सचेतक नलिन सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार ने जंगलों को कॉरपोरेट को सौंपने के लिए वन अधिकार कानून में संशोधन किया है.