VIDEO: तूफान में ऑटो पलटा, जामताड़ा में आंधी और तेज बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
जामताड़ा में बारिश से मौसम में तरावट आई है. लेकिन आंधी और तेज बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. लेकिन यहां पबिया के पास तेज आंधी में ऑटो पलटा और क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में ऑटो का सामान बिखर गया लेकिन गनीमत रही कि ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचा ली. गुरुवार को अचानक जामताड़ा में तेज हवा और आंधी पानी ने तबाही मचाई. तेज हवा, आंधी तूफान से जहां लोगों को इस भीषण गर्मी में राहत मिली तो कई पेड़ के गिरने से जहां-तहां रास्ता अरूद्ध हो गया और तेज हवा के कारण कई इलाकों में बिजली बाधित हुई. इस आंधी का शिकार एक ऑटो वाले को होना पड़ा. पाबिया के पास धनबाद से बैटरी लेकर आ रहा एक ऑटो तेज आंधी और बारिश में फंस गया. आंधी इतना तेज थी कि उसने ऑटो को उड़ाकर रास्ता के दूर ले जाकर फेंक दिया. इस तूफान में ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया और उसका सामान बिखर गया. हालांकि किसी तरह से चालक ने कूदकर जान बचा ली. इस तूफान में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.