आश्वासन के बाद पलामू में महादलितों का आमरण अनशन खत्म, परिवारों को मिलेगी जमीन और आवास - झारखंड राज्य दिहाड़ी मजदूर यूनियन
🎬 Watch Now: Feature Video
पलामू को अकाल क्षेत्र घोषित करने, महादलितों को जमीन और आवास की मांग को लेकर सात दिनों से चल रहा आमरण अनशन मंगलवार को दोपहर बाद खत्म हो (Mahadalits fast unto death ends in Palamu) गया. झारखंड राज्य दिहाड़ी मजदूर यूनियन के बैनर तले यह आमरण अनशन चल रहा था. मांगों को लेकर मंगलवार को महादलितों ने पलामू कचहरी गेट को जाम कर दिया था. आमरण अनशन पर बैठे लोगों को प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि महादलितों को अभियान चलाकर जमीन और आवास दिया जाएगा. इसके बाद महादलितों ने आमरण अनशन खत्म किया. कचहरी गेट जाम करने के दौरान महादलितों ने कुछ पारंपरिक गीत भी गाए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST