Video: पाकुड़ में 108 जोड़ियों का सामूहिक विवाह
🎬 Watch Now: Feature Video
पाकुड़ में 108 जोड़ियों का सामूहिक विवाह कराया गया (108 couples mass marriage in Pakur). जिला मुख्यालय के शिव शीतला मंदिर प्रांगण में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 108 जोड़ियों का सामूहिक विवाह धूमधाम से वैदिक मंत्रोच्चारन के साथ किया गया. यहां नव दंपतियों को आशीर्वाद देने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. आईएएल इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता, बीड़ी गाड़ोदिया मेमोरियल ट्रस्ट कोलकाता वैधनाथ सेवा संघ, चैरिटेबल ट्रस्ट छतीसगढ़ एवं ब्याहुत कलवार सेवा समिति के सौजन्य से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में दूल्हा दुल्हन को जरूरत के सामानों के अलावा चांदी के आभूषण, वस्त्र देकर विदा किया गया. नव दंपतियों को संस्था के सहयोगी बृज मोहन गाड़ोदिया, अनूप अग्रवाल, विश्वनाथ भगत बतौर अभिभावक बनकर सुखमय जिंदगी का आशीर्वचन दिया. सामूहिक विवाह समारोह में आदिम जनजाति पहाड़िया, वनवासी एवं सामान्य जाति के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों का ना केवल विवाह कराया गया बल्कि दूल्हा दुल्हन के पारिवारिक सदस्यों को भोज भी खिलाया गया. ब्याहुत कलवार समाज के विश्वनाथ भगत ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर खासकर आदिम जनजाति पहाड़िया समाज के युवक युवती की शादी नहीं हो पाती है. ऐसे युवक युवती के परिवार संपर्क में आते ही समारोह का आयोजन कर सामूहिक विवाह का आयोजन (Mass marriage organized in Pakur) हर वर्ष कराया जाता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST