VIDEO: गोड्डा में राष्ट्रीय नेटबाल प्रतियोगिता का आयोजन होगा, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य का ऐलान
🎬 Watch Now: Feature Video
इस वर्ष गोड्डा में नेटबॉल खिलाड़ी का महजुटान होगा. गोड्डा में राष्ट्रीय नेटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. जिला के गांधी मैदान में नेटबॉल खिलाड़ियों का 10 दिवसीय कैंप की शुरुआत की गई. जिसमें सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लें रहे है. प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले इस कैंप में तकरीबन 500 से ज्यादा भाग लेते हैं. इस कैंप का उद्देश्य खिलाड़ियों के माध्यम से उनके खेल और उनके व्यक्तित्व विकास को सुनिश्चित करना है. इस शिविर में ना केवल नए खिलाड़ी बल्कि बड़ी संख्या में राष्ट्रीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस कैंप का उद्घाटन राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी सह गोड्डा नेटबाल संघ की उपाध्यक्ष ने की. उन्होंने कहा कि इस वर्ष नेटबॉल के राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन गोड्डा में किया जाएगा. उन्होंने झारखंड रत्न से से सम्मानित नेट बाल की राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिशा और संघ के सचिव गुंजन झा के प्रयासो के की सराहना की और कहा कि इन दोनों के प्रयासों से गोड्डा के खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.