Video: देखिए, सवाल पूछने पर थाना प्रभारी को जवाब की जगह याद आ जाती है लघुशंका - लघुशंका का बहाना
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद में बालू का अवैध कारोबार चल रहा है. माफिया चंद पैसों का लालच देकर गरीबों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. पापी पेट के लिए गरीब जान पर खेलकर पानी में उतरकर बालू निकाल रहे हैं. खुदा ना खास्ता कोई अनहोनी हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? धनबाद जिला में महुदा थाना से दो तीन किलोमीटर की दूरी पर ही बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. दामोदर नदी के डोंगाघाट, तेलमच्चो घाट पर जोरशोर से बालू का उठाव किया जा रहा है. नदी से कई ट्रैक्टर और जेसीबी मशीनों से बालू का उठाव हो रहा है. बालू उठाव के बाद महुदा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों इसका भंडारण किया जा रहा है. तेलमच्चो, कुंजी, जामडीहा तारगा में बालू के बड़े-बड़े स्टॉक खुले में देखे जा सकते हैं. इन सवालों के इतर महुदा थाना प्रभारी एचएल तिर्की कार्रवाई का रटारटाया जवाब देते रहे. संतोषप्रद जवाब के लिए पत्रकार जब जोर देने लगे तो थाना प्रभारी साहब कुर्सी छोड़कर दफ्तर से निकलकर जाने लगे. पीछे-पीछे जब पत्रकार लगातार सवाल करने लगे तो उनको कम से कम लघुशंका के लिए छोड़ दिया जाए, ऐसा कहकर वो सवालों से निजात पा लिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST