Video: 137वें उपायुक्त के रूप में नैंसी सहाय ने हजारीबाग उपायुक्त का पदभार किया ग्रहण - भारतीय प्रशासनिक सेवा
🎬 Watch Now: Feature Video
137वें उपायुक्त के रूप में नैंसी सहाय ने हजारीबाग उपायुक्त का पदभार ग्रहण किया. निर्वतमान उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने शनिवार को नवपदस्थापित उपायुक्त को पदभार सौंपा. नैंसी सहाय भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2014 बैच की अधिकारी रही हैं. इसके पूर्व नैंसी सहाय प्रबंध निदेशक, मेडिकल एंड हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड प्रोक्योरमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, रांची के पद पर थीं. आदित्य आनंद ने हजारीबाग के उपायुक्त के रूप में 8 अगस्त 2020 से 25 फरवरी 2022 तक अपना योगदान दिया. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने सरकार की योजनाओं को अधिकारियों के साथ मिलकर प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने की बात कही. नवनियुक्त उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. आम जनता के साथ तालमेल स्थापित कर विश्वास स्थापित क्षेत्र का विकास कार्य किया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST