झारखंड विधानसभा बजट सत्रः 1932 के खतियान आधारित स्थानीयता की मांग को लेकर आजसू का जारी रहा प्रदर्शन - विधायक लंबोदर महतो
🎬 Watch Now: Feature Video
रांचीः झारखंड विधानसभा बजट सत्र का आज आखिरी दिन है. इस सत्र में 1932 का खतियान सबसे गर्म मुद्दा रहा और इस मुद्दे को लेकर सदन के पहले दिन से ही आजसू पार्टी सदन के बाहर तख्ती बैनर लेकर प्रदर्शन करती रही जो आखरी दिन तक लगातार जारी रहा. हालांकि मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि 1932 के खतियान के आधार पर नियोजन संभव नहीं है. इसके बावजूद सड़क से लेकर सदन तक 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय लागू करने की मांग लगातार चल रही है और यह मुद्दा आगे भी चलेगा. ईटीवी भारत से खास बातचीत में आजसू के विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि सरकार 1932 को लेकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. हेमंत सोरेन सत्ता में आने के बाद 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति परिभाषित नहीं कर पाए और जिस तरीके से सदन में 1932 को लेकर मुख्यमंत्री ने अपना वक्तव्य दिया यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
Last Updated : Mar 25, 2022, 1:56 PM IST