Video: देखिए, कैसे आग का गोला बन गया हाइवा - Fire breaks out in Hyva in Ranchi
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची जिला के बेड़ो थाना क्षेत्र के लमकाना मोड़ के समीप रांची गुमला मुख्य मार्ग एनएच 23 पर बालू लदे हाइवा का टायर फटकर सड़क किनारे पत्थर से टकराने से टायर में आग लग गयी. हाइवा में आग लगने से पूरा ट्रक आग का गोला में तब्दील हो गया. मौके पर चालक और खलासी ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की जानकारी दुरभाष से थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता को दी गयी. थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और रांची से फायर बिग्रेड को बुलाया गया लेकिन तब तक हाइवा जलकर राख हो चुका था. वहीं हाइवा में आग लगने से लगभग 2 घंटे तक आवागमन बाधित रहा. हाइवा में बालू लदा था और सिसई से रांची जा रहा था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST