Dumka News: उपायुक्त ने की श्रावणी मेला को लेकर बैठक, दिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश - दुमका उपायुक्त ने श्रावणी मेले को लेकर की बैठक
🎬 Watch Now: Feature Video
दुमका: बासुकीनाथ मंदिर सभागार में उपायुक्त दुमका रविशंकर शुक्ला ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर बैठक की. बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को श्रावणी मेले से पहले कार्य को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. बैठक के उपरांत उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया. दुमका उपायुक्त ने बताया कि दो माह तक चलने वाले श्रावणी मेले में बासुकीनाथ धाम आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा. गौरतलब है कि आगामी चार जुलाई से श्रावणी मेला का आगाज होने जा रहा है. इसे लेकर तैयारी शोर से चल रही है. डीसी ने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल श्रद्धालुओं को जलार्पण की विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. भक्तों को परेशानी ना हो इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा.