Bokaro News: शॉट सर्किट से होटल में लगी आग, 25 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक - Hotel caught fire in Bokaro
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारो: नेशनल हाइवे 23 पर बालीडीह थाना क्षेत्र के राजू सत्यम फूड प्लाजा में लगी भीषण आग में 25 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई. अगलगी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया. बताते चलें कि आग लगने की घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इधर होटल के मालिक राजू कुमार सिंह ने बताया कि करीब सुबह 4:30 से 5:00 के बीच में धुआं निकलने की खबर हमें मिली. बताया कि उस वक्त पूरा होटल आग की चपेट में आ गया था. इसके बाद इसकी सूचना अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को दी गई. अग्निशमन विभाग की गाड़ी के आने के पहले होटलकर्मी एवं आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया था. इधर मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग को पूरी तरह से बुझा दिया. घटना में एसी, फ्रिज, टेबल, कुर्सी, पंखा समेत कई उपकरण पूरी तरह से जल चुके हैं. उन्होंने बताया कि लगभग 25 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई है.