झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: आपने निभाई जिम्मेदारी तो नपेंगे आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले - झारखंड महासमर
🎬 Watch Now: Feature Video
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की शिकायत के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल ऐप लॉन्च कर रखा है. सी-विजिल का अर्थ जागरूक नागरिक है . यह मोबाइल ऐप्लिकेशन स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के संचालन में आम लोगों की सक्रिय सहभागिता पर आधारित है. इस ऐप को ऐसे किसी भी एंड्रॉइड स्मार्टफोन या आधुनिक कैमरे में इंस्टॉल किया जा सकता है. इस ऐप के जरिए आप आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं और इसके लिए आपको किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐप की खासियत यह है कि यह लाइव फोटो और वीडियो ऐप के अंदर लोकेशन के साथ स्टोर कर लेता है ताकि फ्लाइंग स्क्वॉड को पक्का सबूत मिल सके. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत सी-विजिल ऐप के अलावा चुनाव आयोग की मुख्य वेबसाइट, राष्ट्रीय संपर्क केंद्र 1800111950 या राज्य संपर्क केंद्र 1950 में कॉल के जरिए भी की जा सकती है.
Last Updated : Nov 5, 2019, 7:43 PM IST