Dancing duo of brother sister: फिर सुर्खियों में आई भाई-बहन की डांसिंग जोड़ी, इस बार यूट्यूब पर किया कमाल - Instagram
🎬 Watch Now: Feature Video
कोयलांचल धनबाद के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बलियापुर इलाके में एक भाई-बहन की जोड़ी(duo of brother sister) को यूट्यूब(YouTube) पर करोड़ों लाइक मिल चुके हैं. टिकटॉक(Tik tok) के बैन होने के बाद इनकी सालों की मेहनत शून्य पर पहुंच गई. लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी यूट्यूब(YouTube) और इंस्टाग्राम(Instagram) का सहारा लिया. एक साल के अंदर सनातन और सावित्री के यूट्यूब चैनल पर एक मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर बन गए हैं. बलियापुर प्रखंड के नीमटांड़ गांव के बांधडीह टोला के रहने वाले एक स्थानीय युवा सनातन महतो ने अपनी बड़ी बहन सावित्री महतो के साथ मिलकर सोशल मीडिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. भाई-बहन की जोड़ी ने यूट्यूब पर ऐसा धमाल मचाया है कि इनके एक मिलियन से ज्याद फॉलोअर बन गए हैं. एक मिलियन सब्सक्राइबर तक पहुंचना इतना आसान भी नहीं था. इसके पीछे इनकी कड़ी मेहनत तो थी ही, लेकिन उससे भी ज्यादा लोगों के सोच के विपरीत जाकर अपने आप को साबित करना था. इनके पिता झूमर से जुड़े थे तो घर में शुरू से ही नाच गाने का माहौल था. तो इन्हें भी घर से ही डांस और म्यूजिक (Dance and Music) का शौक लगा. लेकिन जिस तरह इनके पिता को लोगों ने नृत्य संगीत में आगे नहीं बढ़ने दिया वैसे ही आसपास के स्थानीय लोगों ने इन्हें भी काफी ट्रोल किया, लेकिन उसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी.