Burning Bike In Ramgarh: चलती बाइक से उठने लगा धुआं, जल्द ही उठने लगी लपट - रामगढ़ में बाइक में आग
🎬 Watch Now: Feature Video
रामगढ़: रामगढ़ थाना और फायर ब्रिगेड ऑफिस से महज 200 मीटर दूरी पर थाना चौक पर एक बाइक, बर्निंग बाइक बन गई. चलती बाइक में आग लग गई. जल्द ही भीषण लपटों ने बाइक को स्वाहा कर दिया. इस हादसे में बाइक सवार युवक बाल बाल बचा. बताते हैं कि सुभाष चौक की ओर से जैसे ही गांधी चौक(थाना चौक) के समीप बाइक सवार युवक पहुंचा वैसे ही बाइक से धुआं निकलने लगा. उसने बाइक रोकी और देखने लगा तभी बाइक जल उठी. इसके बाद बाइक सवार युवक सड़क के किनारे हैंडपंप के पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगा, लेकिन सफल नहीं हुआ. उसने किसी तरह अपनी जान बचाई. आग लपट और ब्लास्ट की आशंका में कोई भी नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम पहुंची बाइक जलकर राख हो चुकी थी. इस मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेडकर्मी ने बताया कि आग बुझा ली गई है.