सरहुल महापर्वः इस तरह आदिवासी समाज ने मनाया महापर्व सरहुल, मांदर-नगाड़े की धुन पर किया झुमर - Sarhul festival of tribals
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रकृति के महापर्व सरहुल की शुरुआत चैत माह के आगमन से होती है. इस समय साल के वृक्षों में फूल लग जाते हैं, जिसे आदिवासी प्रतीकात्मक रूप से नए साल का सूचक मानते हैं. आज भी सरहुल पर्व के मौके पर आदिवासी समाज के लोगों ने धूमधाम से पूजा-अर्चना की और झुमर भी किया.