बैंकों के विलय से किसी भी शाखा के बंद होने का खतरा नहीं: नारायणन - there is no risk of closure of any branch due to merger of banks
🎬 Watch Now: Feature Video
बैंगलुरु: केनरा बैंक के एमडी और सीईओ आर. ए. शंकर नारायणन ने बैंकों के विलय को सरकार द्वारा लिया गया सकारात्मक कदम बताया. उन्होंने बैंक विलय से ग्राहकों को होने वाले अतिरिक्त लाभ और शाखा बंद होने और नौकरियां खत्म होने की आशंका पर भी ईटीवी भारत से खास बातचीत की. देखिए नारायणन का पूरा इंटरव्यू.
Last Updated : Sep 29, 2019, 9:07 AM IST