भारत में कोरोना 12 लाख के पार, जानें 24 जुलाई का झारखंड में कोरोना अपडेट - coronavirus case in jharkhand
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,250 है. जिसमें 71 की मौतें हुई हैं. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 3,927 हो गई है. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12 लाख 87 हजार 945 पहुंचा. इसमें 30 हजार 601 मरीजों की मौत हुई. भारत में पिछले 24घंटे में कोरोना वायरस के 49,310 मामले सामने आए, जिसमें 740 मौतें हुईं.
झारखंड में गुरुवार को मिले 489 कोरोना मरीज... स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने की पुष्टि... सूबे में कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 7,250...वहीं 69 की हुई मौत