Video: हजारीबाग में क्रिसमस की तैयारी, प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के लिए सजी चरनी - Christmas preparations in Hazaribag
🎬 Watch Now: Feature Video
हजारीबाग में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव (Birthday of Lord Jesus) की तैयारी अंतिम दौर में है. इसको लेकर जिला में क्रिसमस को लेकर तैयारी (christmas celebration preparation in Hazaribag) जोर शोर से चल रही है. क्रिसमस पर गौशाला की झांकी का बड़ा महत्व होता है. इसको लेकर क्रिसमस में चरनी का विशेष महत्व है. जिसको लेकर इसे ईसा मसीह के जन्म को दर्शाया जाता है. इसके अलावा घरों में क्रिसमस ट्री लगाने की भी परंपरा है. 24 दिसंबर आधी रात से क्रिसमस को लेकर गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना होती है. महामारी को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन के लिए चर्च प्रबंधन की ओर से व्यवस्था की गयी है. साथ ही चर्च में सैनिटाइजर की व्यवस्था की जा रही है.