टला हादसाः पेट्रोल-पंप में धमाके के साथ फटी बाइक की बैटरी, इंजन में पकड़ ली आग - Bike caught fire in Hazaribag
🎬 Watch Now: Feature Video
हजारीबाग के बड़कागांव बादम रोड स्थित इंडियन ऑयल धर्मचंद्र फ्यूल पेट्रोल-पंप में पेट्रोल भरवाने आए युवक की बाइक में आग लग गई. पंप कर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत नोजल बंद कर दिया और बाइक को पेट्रोल-पंप परिसर से बाहर ले आए, तब तक बाइक की इंजन में आग पकड़ चुका था. आननफानन में पंप कर्मियों की मदद से बाइक पर पानी डालकर उसे बुझाया गया. इस संबंध में पेट्रोल पंप मालिक चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि कर्मी मोहम्मद साबिर, कुलेश्वर कुमार, रंजीत कुमार, गुलाब प्रसाद, विक्की कुमार की सतर्कता, सूझबूझ और सावधानी से एक बड़ा हादसा टल गया. कर्मियों ने बताया कि युवक बाइक लेकर आया, वो पेट्रोल डाल ही रहे थे कि धमाके साथ बाइक की बैटरी फट गई और उसमें से धुआं निकलने लगा, कर्मी ने तुंरत पेट्रोल का नोजल बंद कर दिया और बाइक को परिसर से बाहर निकाला. अगर समय रहते पंट्रोल डालने दौरान नोजल बंद नहीं किया जाता तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी.