टीएमसी सांसद की मांग- ओलंपियंस की पेंशन ₹20 हजार करें, जरूरत पड़े तो सांसदों का वेतन भी ले सरकार - अर्जुन अवॉर्डी खिलाड़ियों को ट्रेन पास
🎬 Watch Now: Feature Video
तृणमूल कांग्रेस सांसद प्रसून बनर्जी ने खेल मंत्रालय से अपील की है कि देशभर के गरीब स्पोर्ट्सपर्सन की मदद के लिए विशेष प्रयास किए जाने की जरूरत है. पश्चिम बंगाल की हावड़ा लोकसभा सीट से सांसद प्रसून बनर्जी ने कहा कि ओलंपियन को जो चंद हजार रुपये की पेंशन मिलती है, इससे उन्हें खाना भी नसीब नहीं होता. बनर्जी ने कहा कि जरूरत पड़े तो सांसदों के वेतन का पैसा लेकर ओलंपियन को कम से कम 20 हजार रुपये पेंशन दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अर्जुन अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी को देशभर में यात्रा के लिए ट्रेन में पास मिलता था. पति-पत्नी दोनों को लाभ मिलता था, लेकिन इसे बंद कर दिया गया. उन्होंने अपील की, अर्जुन अवॉर्डी खिलाड़ियों को ट्रेन पास दोबारा मिलना शुरू होना चाहिए.