प्रेमिका की लाश सूटकेस में भरकर ले जा रहा था प्रेमी, पकड़े जाने पर बनायी झूठी कहानी - प्रेमी-प्रेमिका ने खुदकुशी करने की सोची
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सूटकेस में युवती की लाश लेकर जा रहे एक युवक को पुलिस ने पकड़ा (young man caught with suitcase in haridwar) है. युवक के मुताबिक, लाश उसकी प्रेमिका का है. वह पहले प्रेमिका की लाश नहर में फेंकने वाला था, उसके बाद वह आत्महत्या करने वाला था. जबकि युवक की बतायी कहानी झूठी निकली. एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि युवक ने ही अपनी प्रेमिका की हत्या की है. दरअसल, युवती के परिजन उनकी शादी के खिलाफ थे और उसकी प्रेमिका भी परिजनों के फैसले के साथ थी. इसी बात से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या को अंजाम दिया और उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए सूटकेस में रखकर गंगनहर में (girl deadbody found in suitcase in haridwar uttarakhand) फेंकने जा रहा था. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है.
Last Updated : Mar 25, 2022, 7:16 PM IST