क्या तिब्बत भारत का दुश्मन है ? सुनिए संसद में भाजपा सांसद का बयान - तिब्बत भारत का दुश्मन
🎬 Watch Now: Feature Video
निशिकांत दुबे ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बयान के संदर्भ में सवाल किया, आपको बताना चाहिए कि तिब्बत भारत का पड़ोसी कैसे बना ? भारत की फॉरेन पॉलिसी पर उन्होंने कहा, 'विदेश नीति पर चर्चा हो जानी चाहिए. तिब्बत हमारा पड़ोसी किसने बनाया. आप ये कहते हो कि आप हमेशा नेहरू को गाली देते हो, कांग्रेस को गाली देते हो, क्या करें ? आपने ऐसे दुश्मन को हमारे माथे पर बैठा दिया.' विपक्षी सांसदों की ओर से टोकने पर निशिकांत ने कहा, तिब्बत हमारा पड़ोसी नहीं था. अंग्रेजों ने जाते-जाते तीन देशों के साथ तीन समझौते किए. इसमें कहा गया कि भूटान, नेपाल और तिब्बत को अलग-अलग देश की मान्यता दी गई. उन्होंने कांग्रेस पर भारत की विदेश नीति के साथ अन्याय करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कभी संसद में चर्चा नहीं की गई. चीन के तिब्बत के प्रति आक्रामक तेवर दिखाने के बावजूद पंचशील के सिद्धांत के आधार पर आपने तिब्बत दे दिया.