पत्नी की पिटाई से मन नहीं भरा तो बेटे को बेरहमी से पीटा, वायरल हो रहा वीडियो - नोएडा अपराध
🎬 Watch Now: Feature Video
नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र स्थित एक अस्पताल में कार्यरत पति-पत्नी के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. पत्नी का आरोप है कि पति ने उसकी बुरी तरह पिटाई की और जब इतने में भी उसका मन नहीं भरा तो उसने बेल्ट से बच्चे की बेरहमी से पिटाई की, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. वहीं वायरल वीडियो और मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. एसीपी द्वितीय नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि दोनों पति-पत्नी सेक्टर 24 के ईएसआई अस्पताल में बने सरकारी आवास में रहते हैं. पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि आरोपी पति आये दिन पत्नी की पिटाई करता है. घटना के दिन भी पति ने पहले पत्नी को पीटा और उसके बाद बच्चे की बेरहमी से पिटाई की. इस घटना का पत्नी ने वीडियो बना लिया और जब वह बच्चे को बचाने गई तो पति ने फिर से उसकी पिटाई की, जिससे वह घायल हो गई. पुलिस ने बताया कि मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश के लिये लगातार दबिश दी जा रही है.