पार्टी स्नैक्स : झटपट बनाएं टेस्टी और क्रिस्पी पोटैटो लॉलीपॉप - easy to make snacks
🎬 Watch Now: Feature Video
आलू खाने के शौकीन सभी होते हैं. आलू जैसी सदाबहार सब्जी से तरह-तरह के व्यंजन तैयार किए जाते हैं. इन्हीं में से एक है पोटेटो लॉलीपॉप, जिसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है. उबले हुए आलू की यह रेसिपी आपको बहुत पसंद आएगी. बच्चे भी अकसर सब्जियों को देखकर मुंह बनाने लगते हैं. ऐसे में उन्हें सब्जियां खिलाने का इससे बेहतर विकल्प हो ही नहीं सकता. तो देर किस बात की, चलिए सीखते हैं कि कैसे बनाया जाता है क्रिस्पी पोटैटो लॉलीपॉप...
Last Updated : Jul 31, 2020, 5:10 PM IST