धनबाद में बेटी बचाओ अभियान की शुरुआत, ऐसे किया जा रहा लोगों को जागरूक
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेटी बचाओ अभियान की शुरुआत की गई. एक सप्ताह तक चलने वाले बेटी बचाओ अभियान के पहले दिन यानी मंगलवार को अंबेडकर चौक से रणधीर वर्मा चौक तक रैली निकाली गई. रैली में स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर के साथ-साथ महिला स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हुईं. बेटी बचाओ रैली में महिला स्वास्थ्यकर्मी हाथों में बैनर, कैंडल लेकर बेटी बचाओ स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक करते रैली में आगे बढ़ रही थी. अभियान को लेकर डॉक्टर सरबजीत सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा. सभी विद्यालयों के साथ-साथ स्वास्थ्य केंद्रों में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा आज भी कुछ लोग बेटियों की भ्रूण हत्या करवा देते हैं. ऐसे में इस तरह के जागरुकता अभियान की जरूरत है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST