रांची में मिला सांपों का जोड़ा, लड़ाई थी या प्यार, देखिए वीडियो - Jharkhand Latest News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14931564-thumbnail-3x2-snake.jpg)
रांची: इंसानों की तरह जानवरों की भी अपनी एक अलग दुनिया होती है. वे भी कभी प्यार करते हैं तो कभी लड़ते हैं. जंगलों से जानवरों के अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो सबको चौंका देते हैं. इसी तरह आज राजधानी रांची से सटे पिठोरिया गांव के चौरसिया मोहल्ला में दो जहरीले सांपों को देखकर लोग हैरान रह गए. वे हैरत में थे कि 6-6 फीट लंबे ये सांप गांव में अचानक कहां से आ गए. वीडियो में दोनों सांपों को आपस में लड़ते देखा जा सकता है. दोनों सांप बुरी तरह से एक दूसरे को जकड़े हैं. सांपों के बीच की ये भिड़ंत लोगों को आकर्षित कर रही है. एक सांप काले रंग का और दूसरा पीले रंग का था. सोमवार दोपहर को गांव में टूटे हुए घर के पास दोनों सांप को देखा गया. सांपों की लड़ाई देखने वालों ने बताया की आसपास इंसानों की मौजूदगी से भी इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा था. लगभग 2 घंटे तक एक-दूसरे के साथ लड़ाई के बाद दोनों सांप फिर से कहीं गुम हो गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST