VIDEO: तिरंगा लेकर गंगा नदी में युवक ने लगाई छलांग, लोगों ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे - हरकी पैड़ी का वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर पूरे देश में 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दिख रहा है कि एक युवक ने भारत का राष्ट्रीय ध्वज लेकर गंगा नदी में छलांग लगा दी. वहीं, आसपास खड़े लोग युवक का जोश देखकर 'भारत माता की जय' के नारे लगाने लगे. इस वीडियो के बारे में हरिद्वार सीओ सिटी से शेखर सुयाल का कहना है कि यह वीडियो तीन से चार दिन पहले का है. लोगों को इस तरह के स्टंट न करने की सख्त हिदायत दी है. कोई भी ऐसा करके अपनी जान जोखिम में न डाले. सीओ सिटी ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है. यह युवक कौन है और कहां का रहने वाला है इस पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. युवक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST