Video: ओपन कराटे चैंपियनशिप में सिमडेगा के यश नायक ने जीता कांस्य पदक - Simdega news
🎬 Watch Now: Feature Video
ओपन कराटा चैंपियनशिप-2022 (Open karate championship) में सिमडेगा के यश नायक ने कांस्य पदक जीता है. झारखंड स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन द्वारा टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेल गांव रांची में तीन दिवसीय ओपेन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. कराटा प्रशिक्षक राम नायक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी स्टाइल के कराटे प्रशिक्षित प्रतिभागी हिस्सा लिए हैं. प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने वाले को प्रति माह स्कॉलरशिप सरकार की ओर से दिया जाता है. इसके साथ ही राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए मदद मिलती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST